LOC से बड़ी खबरः पाक साजिश नाकाम, सेना ने मार गिराया जासूस ड्रोन
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना का क्वॉडकॉप्टर मंडराते हुए नजर आया। जिसे भारतीय सेना ने उसको गोली मार दी।;
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। वो आए दिन नियंत्रण रेखा के पास कोई ना कोई हरकतें करता नजर आता रहता है। इस कड़ी में आज सुबह करीब आठ बजे जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना का क्वॉडकॉप्टर मंडराते हुए नजर आया। हालांकि भारतीय सेना ने उसको गोली मार दी। यह करीब एक घंटे से सीमा के पास मंडरा रहा था।
तत्काल एक्शन लेते हुए सेना ने पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर को मार गिराया
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह एलओसी के पास पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर को देखा और फिर तत्काल एक्शन लेते हुए उसे मार गिराया। वहीं गोली लगते ही क्वॉडकॉप्टर 70 मीटर भारत की ओर केरन सेक्टर में जा गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक, एलओसी के पास देखा गया क्वॉडकॉप्टर पाकिस्तानी सेना के स्पेशल ग्रुप (SSG) का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: चीन की बिकाऊ मीडिया! जिनपिंग सरकार का पूरा कब्जा, ऐसे होता है इस्तेमाल
ड्रोन के जरिए आतंकियों को जरुरी सामान उपलब्ध कराता है पाक
बताते चलें कि क्वॉडकॉप्टर अनमैंड एरियल व्हीकल या ड्रोन होते हैं। इसके जरिए पाकिस्तान भारतीय क्षेत्रों की निगरानी करता है। केवल यही नहीं इसके जरिए पाकिस्तान आतंकियों को हथियार और जरुरी सामानों को भी पहुंचाने का काम करता है। इस नए तरीके के माध्यम से पड़ोसी मुल्क अपने आतंकियों को जरुरी सामानों को पहुंचाने की कोशिश करता रहता है। हालांकि भारत की मुस्तैदी के चलते वो अपनी साजिशों में नाकाम हो जाता है।
यह भी पढ़ें:झारखंड उपचुनावः चाय की चुस्की लेे रहे CM सोरेन, पारा मिलिट्री की मांग कर रही BJP
एलओसी पर नापाक हरकतें करता रहा है पाकिस्तान
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस तरह की हरकतें करता आया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया गया है। अभी इसी साल पाकिस्तान की सीमा के इलाके में एक ड्रोन उड़ता देख सेना अलर्ट हो गई थी। भारतीय क्षेत्रों पर निगरानी रखने के अलावा पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन और आतंकियों के जरिए भारतीय सेना पर हमला करने जैसी हरकतें करता रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार में ही कोरोना वैक्सीन फ्री क्यों, बाकी राज्य PAK में हैं या पुतिन देंगे?: शिवसेना
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।