जम्मू कश्मीर: पुलवामा में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड से हमला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Update:2019-05-06 10:11 IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका।

ये भी देंखे:चीन ने समुद्र में तैनात की परमाणु पनडुब्बियां, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है।

जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है।

ये भी देंखे:किसने बोला मोदी 2019 में राफेल के धब्बे के साथ होंगे सत्ता से बाहर ?

गौरतलब है कि अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान चल रहा है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News