सौतेले भाई ने किया आयंगर ब्राह्मण रीति से जयललिता का अंतिम संस्कार

Update:2016-12-13 23:06 IST

चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के सौतेले भाई वासुदेवन ने मंगलवार को मैसूर में उनके अंतिम संस्कार की रस्म आयंगर ब्राह्मण समाज की रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की।

आपको बता दें अम्मा को एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया था, इस बात से उनके परिजन खुश नहीं थे। ऐसे में उनके सौतेले भाई ने आयंगर ब्राह्मण समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़िए : क्या जयललिता की मौत से पहले रची गई थी साजिश, शशिकला बनना चाहती थीं CM ?

गौर करने वाली बात है कि जबतक अम्मा जीवित रहीं उन्होंने अपने परिवार से दूरी बना कर रखी, उन्होंने ऐसे क्यों किया ये अभी भी एक रहस्य है।

Tags:    

Similar News