JDU के पूर्व विधायक की पार्टी में महिला को लगी गोली, आरोपी पुलिस हिरासत में

नए साल के मौके पर चल रही पार्टी में पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी। घायल महिला का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। आरोपी विधायक इस वक़्त पुलिस की हिरासत में है।

Update:2019-01-02 15:31 IST

दिल्ली: नए साल के मौके पर जश्न मनाना जेड़ीयू के पूर्व विधायक को महंगा भारी पड़ गया। पार्टी में पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी। घायल महिला का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। महिला के पति के शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी विधायक इस वक़्त पुलिस की हिरासत में है।

ये भी पढ़ें...न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्राई करें ग्लिटरी ड्रेस, बी-टाउन दीवाज से लें फैशन टिप्स

ये है पूरा मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके से राजू सिंह जेडीयू के टिकट पर पूर्व में विधायक रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, राजू सिंह दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में अपने फार्म हाउस के अंदर न्यू ईयर के जश्न की पार्टी मना रहे थे। इस पार्टी में कई लोग शामिल थे। इस पार्टी में शराब का भी इतंजाम था। आरोप है कि पार्टी के जश्न में राजू सिंह ने एक महिला पर गोली चला दी। गोली अर्चना गुप्ता नाम की महिला को लगी। महिला का काफी गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस घटना की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही राजू सिंह मौके से फरार हो चुका था। बाद में पुलिस ने उन्हे गोरखपुर से भागते वक्त हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस की टीम ने जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली वाले फार्म हाउस की तलाशी ली, जहां से पुलिस ने दो राइफल और करीब 800 राउंड कारतूस बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें...न्यू ईयर पर राहत: GST दर कम होने से टीवी समेत 23 वस्तुऐं और सेवायें आज से होंगी सस्ती

Tags:    

Similar News