जिग्नेश मेवानी टीचर का वीडियो ट्वीट कर फंसे, वलसाड में एफआईआर दर्ज
गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी एक बार फिर विवादों में धिरते नजर आ रहे है। टीचर बच्चों के साथ मारपीट के एक वीडियो के मामले में वो धिरते नजर आ रहे हैं।इस बार जिग्नेश मेवानी के खिलाफ
अहमदाबाद: गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी एक बार फिर विवादों में धिरते नजर आ रहे है। टीचर बच्चों के साथ मारपीट के एक वीडियो के मामले में वो धिरते नजर आ रहे हैं।इस बार जिग्नेश मेवानी के खिलाफ वलसाड के RMVM स्कूल के प्रिंसिपल ने एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें......डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज कहा-हताश और निराश
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे। इस वीडियो को जिग्नेश ने आरऐमवीएम स्कूल का बताकर ट्वीट किया था।
20 मई को जिग्नेश मेवानी ने पीएमओ को टैगकर इसपर जवाब मांगा था। जो वीडियो वायरल हुआ था वो मिस्त्र के स्कूल का था। जिग्नेश मेवानी ने इसे वलसाड की RMVM स्कूल का बताया था।