जियो ने जनवरी में जोड़े इतने लाख ग्राहक, इस कंपनी को लगा तगड़ा झटका

ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले पांच महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ताों को जोड़ने...

Update: 2020-05-12 14:45 GMT

लखनऊ: ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले पांच महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ताों को जोड़ने में सफल रहा है। इसी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2020 में भी जियो ने सर्वाधिक उपोक्ताओं को जोड़ा है।

ये भी पढ़ें: विश्व युद्ध के बाद पहली बार हुआ ऐसा, दुनियाभर के शिक्षण संस्थान आये एक साथ

सबसे ज्यादा घाटा हुआ इस कंपनी को

जनवरी 2020 में उत्तर प्रदेश पूर्व में, जियो ने 7,39,292 उपभोक्ताओं को जोड़ा है, जो पिछले पांच महीनों में सभी ऑपरेटरों की तुलना में अब तक की सबसे अधिक बढ़त है। वहीं, दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल केवल 8955 उपभोक्ताओं को जोड़ पाई है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर (BSNL) भी इसी दौरान केवल 1,14,094 उपभोक्ताओं को जोड़ पायी है। एक बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आईडिया ने इसी महीने अपने 2,22,032 उपभोक्ता खो दिए।

ये भी पढ़ें: तानाशाह और 3 महिलाएं: पत्नी से भी ज्यादा करीब हैं ये, हर सेकेंड रहती हैं साथ

उत्तर प्रदेश में जियो के सबसे ज्यादा शेयर

जियो ने इसी बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश पूर्व में जनवरी 2020 में जियो ने 28.3 % कस्टमर मार्कट शेयर प्राप्त किया है। संपूर्ण उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र में केवल जियो ही एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसने कस्टमर मार्कट शेयर में बढ़ोत्तरी हासिल की है, जबकि अन्य सभी प्रमुख ऑपरेटरों ने अपना कस्टमर मार्कट शेयर खोया है।

ये भी पढ़ें: आ गई भौकाली कार: 18 मई को नई खूबी के साथ होगी लॉन्च, जानें कीमत

इतने कम परीक्षक आए तो हो चुका बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन

लॉकडाउन में बेटी के लिए पिता ने बनाई लकड़ी की गाड़ी, ये दास्तां सुन रो देंगे आप

जानिए कौन सा समय होता ब्रह्म मुहूर्त, इसमें उठने वालों पर क्यों बरसती है ईश्वर की कृपा

Tags:    

Similar News