पत्रकार प्रशांत कनौजिया जेल से रिहा

सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में लखनऊ जेल में बंद पत्रकार प्रशांत कनौजिया को आज जेल से रिहा कर दिया गया है। मालूम हो कि लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने बुधवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया को रिहा करने का आदेश दिया।

Update:2019-06-12 20:03 IST
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में लखनऊ जेल में बंद पत्रकार प्रशांत कनौजिया को आज जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद प्रशांत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें संविधान पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पढ़ने के बाद इस मामले पर विस्तार से बात करूंगा।

ये भी पढ़ें...अयोध्या: पीएम मोदी की जीत के लिए सीएम योगी ने संत समाज को किया धन्यवाद

मालूम हो कि लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने बुधवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया को रिहा करने का आदेश दिया। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत की पत्नी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए प्रशांत कनौजिया को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था। प्रशांत कनौजिया को स्थानीय कोर्ट के एसीजेएम ने तीन शर्तों पर रिहाई का आदेश दिया है।

कोर्ट ने प्रशांत के सामने जो शर्तें रखी हैं, इसमें कोर्ट के आदेश पर बुलाने पर हाजिर होने, सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने और आगे से दोबारा ऐसा न करने की शर्त शामिल है।



यहां बताते चले कि स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप किसी भी नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते हैं। नागरिकों के अधिकारों को बचाए रखना जरूरी है. आपत्तिजनक पोस्ट पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन ऐसे किसी ट्वीट पर गिरफ्तारी क्यों?

ये भी पढ़ें...जानिए किस बात पर दुखी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Tags:    

Similar News