जस्टिस जेएस खेहर होंगे अगले CJI, टीएस ठाकुर की लेंगे जगह

Update:2016-12-06 19:20 IST

नई दिल्ली: जस्टिस जेएस खेहर सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस खेहर 4 जनवरी 2017 को पद शपथ लेंगे। जस्टिस खेहर भारत के 44वें चीफ जस्टिस होंगे। उनका कार्यकाल 4 जनवरी से 4 अगस्त 2017 तक रहेगा। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले वे पहले सिख होंगे।

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने मंगलवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस खेहर को अगला चीफ जस्टिस बनाने की वकालत की थी। उनका पूरा नाम जगदीश सिंह खेहर है।

Tags:    

Similar News