बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के कैबिनेट का बुधवार को विस्तार किया गया। जिसमें 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीएस के 9, कांग्रेस के 14, बसपा के एक और एक निर्दलीय विधायक को शामिल किया गया।
यूरिन में जलन के लिए फायदेमंद है इन फलों का सेवन,घरेलु इलाज से करें निदान
आरबीआई ने ब्याज दर बढ़ाया, अब कर्ज लेना होगा महंगा
दिल्ली—एनसीआर में रुक रुककर बरस रहीं बरखा रानी, मौसम हुआ सुहावना
सीएम एचडी कुमारस्वामी और पूर्व सीएम सिद्धारमैया की मौजूदगी में गवर्नर वजुभाई वाला ने 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। कर्नाटक कैबिनेट में जेडीएस के 9 और कांग्रेस के 14 विधायक शामिल हुए। जबकि मायावती की पार्टी बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश और 1 निर्दलीय को भी कैबिनेट में जगह दी गई है।
ऐसा पहली बार है, जब बसपा के किसी विधायक को यूपी के बाहर मंत्री का दर्जा मिला है।
कैबिनेट में कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवाना को भी जगह मिली है। सिद्धारमैया के कार्यकाल में मंत्री रहे तनवीर सैत को जगह नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया।
मंत्रालयों के बंटवारों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के कई नेताओं ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।