छात्रों की जान खतरे मेंः 40 स्टूडेंट्स मिले कोरोना संक्रमित, तत्काल सील हुआ अस्पताल

मंगलौर में 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इतनी ज्यादा तादाद में कोविड मामले सामने आने के बाद कॉलेज को सील कर दिया गया है।;

Update:2021-02-04 11:16 IST
छात्रों की जान खतरें मेंः 40 स्टूडेंट्स मिले कोरोना संक्रमित, तत्काल सील हुआ अस्पताल

मंगलौर: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे कमी आने पर कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर कर्नाटक के मंगलौर से आ रही है, जहां पर एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में एक साथ कोविड-19 के 40 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। यहां पर 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी स्टूडेंट्स केरल से यहां पर पढ़ाई करने पहुंचे थे।

कॉलेज और अस्पताल को सील करने के आदेश

कोरोना के इतने सारे मामले सामने आने के बाद कन्नड़ जिले के उल्लाल में स्थित इस कॉलेज को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि उल्लाल शहर के नगर पालिका अधिकारियों द्वारा कॉलेज और अस्पताल को सील करने का आदेश दिए गए थे। उल्लाल सिटी नगरपालिका आयुक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी और उल्लाल शहर नगरपालिका आयुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मोदी-शाह की बड़ी बैठकः भाजपा की चुनावी रणनीति होगी तैयार, लिए जाएंगे बड़े फैसले

(फोटो- सोशल मीडिया)

दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है कर्नाटक

जहां एक तरफ भारत में कोरोना के मामले कम होने के बाद आर्थिक गतिविधियां तेज की जा रही हैं और स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है, वहीं इस बीच कर्नाटक में इतने सारे स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक ही देश में दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 9,40,17O पहुंच गया है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र का नाम है।

यह भी पढ़ें: होगी झमाझम बारिश: यूपी समेत यहां गिरेगें ओले, 48 घंटे में बढ़ेगी और ठंड

भारत में क्या है कोरोना की ताजा स्थिति?

वहीं अगर बात की जाए देश में कुल कोरोना के मामलों की तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल एक करोड़ सात लाख 90 हजार 183 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इनमें से कुल एक करोड़ चार लाख 80 हजार 455 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। मरने वालों के आंकड़े की बात की जाए तो देश में अब तक 1 लाख 54 हजार 73 लोग कोरोना से जिंदगी हार चुके हैं। अब देश में करीब डेढ़ लाख एक्टिव मामले हैं।

यह भी पढ़ें: किसानों के साथ विपक्ष: नेता पहुंचे दिल्ली बॉर्डर पर, पुलिस ने बंद किये ये रास्ते

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News