केजरीवाल बोले- संकट में है अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन में नहीं रह पाएंगे ज्यादा समय तक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब लॉक डाउन को खोलने का समय आ गया है। हम लॉकडाउन में ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे क्योंकि अर्थव्यवस्था संकट में है।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब लॉक डाउन को खोलने का समय आ गया है। हम लॉकडाउन में ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे क्योंकि अर्थव्यवस्था संकट में है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो- जो राज्य कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, वहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इंडस्ट्रियल और कमर्शल एक्टिविटीज को शुरू करने की इजाजत दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र- सुरक्षा के दूसरे स्तर की तैयारी करें
4 मई से खोले जायेंगे सभी सरकारी कार्यालय
सीएम केजरीवाल ने कहा कि चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। इस बीच उन्होंने कहा कि जो सरकारी कार्यालय अत्यावश्यक सेवाएं मुहैया कराते हैं उनमें 100 प्रतिशत कर्मचारी मौजूद रहेंगे। और जो दूसरे सरकारी कार्यालय होंगे उनमें उप सचिव के अलावा 33 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे।
ये भी पढ़ें: फिर चर्चा में मैथेमैटिक्स गुरू, कोरोना संकट के बीच द ग्रेट खली ने लिया इनका हालचाल
उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शादी कार्यक्रम में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज हम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रविवार को एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि लॉकडाउन एक और दो के दौरान हमें जो समय मिला, उसका इस्तेमाल हमने खुद को कोरोना से निपटने के लिए किया। हमने पर्याप्त व्यवस्था की है और हमारा स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: गंभीर का रोहित पर बड़ा बयान, कहा- इसने बनाया रोहित को बड़ा खिलाड़ी
श्रद्धालुओं पर दिग्विजय का बड़ा बयान, तीर्थ यात्रियों और तबलीगी मरकज पर कसा तंज
यूपी: ग्रीन जोन जिलों में चलेंगी बसें, 50 फीसद सीटों के साथ होगा संचालन