'कोरोना देवी' का भक्त बना ये शख्स, रोज करता है पूरा, किया ये दावा

हाल ही में देश के कई हिस्सों से 'कोरोना माई' की पूजा करने की खबरें आ रही हैं। अब एक मामला केरल से आया है। इसमें एक शख्स 'कोरोना माई' की पूजा कर रहा है।;

Update:2020-06-14 20:54 IST

नई दिल्ली: हाल ही में देश के कई हिस्सों से 'कोरोना माई' की पूजा करने की खबरें आ रही हैं। अब एक मामला केरल से आया है। इसमें एक शख्स 'कोरोना माई' की पूजा कर रहा है। सोशल मीडिया पर उसके इस काम की खूब आलोचनाएं की जा रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ महिलाएं जमीन खोदकर कुछ पूजा कर रही थीं।

ये भी पढ़ें: केरल के छात्र का कमाल : साइकिल को बना डाला बाइक, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वारियर्स के लिए कर रहा पूजा

इसके पूजा की कुछ तस्वीरों से स्पष्ट हो रहा है कि विषाणु की थर्माकोल से एक आकृति बनाई गई है। उसे लाल रंग से रंगा गया है। पूजा करने वाले का नाम अनिलान बताया जा रहा है। शख्स का कहना है कि मैं देवी के तौर पर कोरोना की पूजा कर रहा हूं और इस विषाणु के खिलाफ जंग में लगे लोगों के लिए रोज प्रार्थना कर रहा हूं। इसमें मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, वैज्ञानिक, दमकलकर्मी और स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: शराब की स्मगलिंग: कीमत इतनी ज्यादा, पुलिस ने चालक समेत ट्रक पकड़ा

लोगों ने ऐसे किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर उसका मजाक उड़ने और ट्रोल होने के बाद अनिलान ने कहा कि भले ही लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन 'कोरोना देवी' की पूजा करके मेरा जागरूकता फैलाने का अलग ही तरीका है। सोशल मीडिया पर शख्स के इस काम के लिए अंधविश्वास बताया जा रहा है। कोई-कोई उसे कह रहा है कि यह खबरों में आने के लिए स्टंट है।

ये भी पढ़ें: इन स्टार्स के लिए लॉकडाउन बना काल, ऐसे मौत को लगा लिया गले

सरकार के इस फैसले का कर चुका है विरोध

बता दें कि अनिलान ने सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने का विरोध भी किया जा चुका है। उसका कहना है कि लोग घरों में रहकर भी पूजा कर सकते हैं। अगर लोग घर से बाहर निकलेंगे तो तबाही मच सकती है। अनिलान का कहना है कि मैं किसी को इस बात के लिए प्रेरित नहीं करता कि वो आकर यहां पैसे चढ़ाए।

ये भी पढ़ें: कोई ये कैसे बताये जिन्दगी दरस्त-ए-गम थी और कुछ नहीं

Tags:    

Similar News