केरल: विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का अर्था है 'अलर्ट'। यानी संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहना होगा। यह पूर्वानुमान भारी बारिश के लिए जारी किया जाता है।

Update: 2019-10-21 03:06 GMT

कोच्चि: मौसम विभाग ने केरल के का जिलों में भारी बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड में तेज बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ कहना युवक को पड़ा भारी, दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा

बता दें, मॉनसून इस साल देर से आया है, जिसकी वजह से कई के राज्यों में बारिश देर से आई है। अलर्ट की वजह से तिरुवनंतपुरम और कोच्चि के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद हैं। इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया सेना ने, सेनाध्यक्ष ने कही ये बात

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का अर्था है 'अलर्ट'। यानी संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहना होगा। यह पूर्वानुमान भारी बारिश के लिए जारी किया जाता है। इसका मतलब होता है कि हालात किसी भी वक्त बिगड़ भी सकते हैं। इसके लिए संबंधित विभाग पूरी तरह तैयार और अलर्ट रहें। ताकि जरूरत पड़ने पर बिना देर किए जरूरी कदम उठाए जा सकें।

Tags:    

Similar News