जानिए क्या है ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन, PM मोदी ने किया शुभारंभ
आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान उन्होंने...
नई दिल्ली: आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। साथ ही पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की। तो चलिए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में...
ये भी पढ़ें: पुलिस ने रोकी गाड़ी, BJP महिला नेता का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप
केंद्र सरकार के इस एप्लिकेशन को पंचायती राज मंत्रालय ने बनाया है। इसके जरिए पंचायतों में किए गए कार्य की निगरानी आसानी से की जा सकती है। इससे पंचायत की गतिविधियों में सुधार आएगा और योजनाओं की व्यापकता बढ़ेगी। यहां...
ये भी पढ़ें: …तो अब तक देश में होते एक लाख से अधिक कोरोना के मरीज
1- भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिलेंगी।
2- ग्राम पंचायतों की प्रोफाइल, विकास के लिए प्लानिंग, बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड मिलेगा।
3- यह ग्राम पंचायत की विकास योजना के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म होगा।
4- इसके माध्यम से गांवों के लिए विकास की योजना तैयार करना और उसे लागू करना हुए आसान आसान हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: लखनऊः ऐशबाग ईदगाह से मौलाना फिरंगी महली ने देखा रमजान का चांद
स्वामित्व योजना
'स्वामित्व योजना' के द्वारा गांवों में संपत्ति विवाद को खत्म करने का एक प्रयास है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। साथ ही गांव के लोगों को उसकी संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिससे गांव के लोग भी शहरों की ही तरह लोन ले सकते हैं। बता दें कि फिलहाल इस योजना को प्रारंभिक तौर पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में ही शुरू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 9 मई तक रहेगा जारी
तबलीगी जमात में जाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद सस्पेंड
IIT प्रोफेसर ने बनाया अनूठा सॉफ्टवेयर, तुरंत देगा कोरोना की जानकारी