बांध से छोड़ा गया पानी : कोचीन हवाईअड्डा शनिवार तक बंद रहेगा

Update: 2018-08-15 06:53 GMT

कोच्चि: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा इडुक्की बांध से बाढ़ का पानी छोड़े जाने के बाद बुधवार को बंद कर दिया गया। हवाईअड्डा शनिवार दोपहर तक बंद रहेगा। हवाईअड्डे के निदेशक ए.सी.के. नायर ने इसे 'अभूतपूर्व' कदम बताया।

नायर ने कहा, "बुधवार रात से इडुक्की, मुल्लापेरियार, इडमलयार बांधों को खोल दिया गया है। छोड़ा गया पानी हवाईअड्डे के नजदीक से निकली पेरियार नदी और उसकी सहायक नदियों तक पहुंच गया है और अब सामान्य स्तर से ऊपर हो गया है जिससे पानी हमारे परिचालन क्षेत्र में पहुंच रहा है।"

उन्होंने कहा, "पानी के कम होने के बाद वह क्षेत्र साफ करने में हमें 24 घंटे लगेंगे। इसके बाद उड़ानें शुरू की जा सकेंगी। जल स्तर अगर उम्मीद से ज्यादा रफ्तार से कम होगा तो परिस्थिति अलग हो सकतीं हैं। फिलहाल हमने हवाईअड्डे को 18 अगस्त को दोपहर दो बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है।"

कोचीन हवाईअड्डा राज्य के तीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में से सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां 2017-18 सत्र में एक करोड़ यात्री आए थे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News