कोलकाता: ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है। शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे। गैर बीजेपी मोर्चे को मजबूत करने का संदेश दिया गया तो प्रधानमंत्री पद का प्रपोजल ममता बनर्जी तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ों...ममता ने ईश्वर और अल्लाह के नाम पर दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली
लालू ने बताया पीएम बनने के सवाल पर क्या बोलीं ममता
अपने चिर-परिचित अंदाज में लालू यादव ने कहा- 'मैंने उनसे पूछा कि क्या वह पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनेंगी तो उन्होंने कहा कि आप लोग बन जाओ।'
यह भी पढ़ें...PM मोदी से करना चाहते हैं मुलाकात, तो दें 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब
यह जीत पहले से है बड़ी
-2011 की तुलना में इस बार बनर्जी ने ज्यादा बड़े स्तर पर जीत हासिल की है और यही वजह है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही कई क्षेत्रीय पार्टियों के राजनीतिक फ्रंट में उन्हें एक अहम नेता के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें...अमिताभ के समर्थन में उतरे ऋषि कपूर, कांग्रेस पर फिर दागा ट्वीट बम
-इस जीत के बाद ममता की राजनीतिक पूछ कितनी बढ़ गई है इसका अंदाज़ा कार्यक्रम में आगे की सीट पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लगाया जा सकता है।