सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! साल में पहली बार इतने घटे रेट, तुरंत चेक करें

2020 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में गाड़ी चलाने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। 12 जनवरी रविवार को पेट्रोल और डीजल के रेट्स में गिरावट आई है।

Update:2020-01-12 10:05 IST

नई दिल्ली: 2020 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में गाड़ी चलाने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। 12 जनवरी रविवार को पेट्रोल और डीजल के रेट्स में गिरावट आई है। साल 2020 जनवरी महीने में यह पहला मौका है जब तेल सस्ता हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है वहीं डीजल के भाव में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट पहली बार घटे। दाम कम होने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 75.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.11 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें:धोनी पर खड़े हुए सवाल! घर वापसी को लेकर माही फिर बने चर्चा में

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.90 रुपए, 78.48 रुपए, 81.49 रुपए और 78.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तो वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 69.11 रुपए, 71.48 रुपए, 72.47 रुपए और 73.04 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग डबल हो जाती है।

ये भी पढ़ें:27 की उम्र में पहली बार दिया था चुनावी भाषण, आज कर रही हैं पार्टी का मार्गदर्शन

SMS के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम

सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के बदल जाते हैं रेट। आप इस नंबर पर 92249 92249 sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आपको किसी शहर का रेट जानना है तो आप मैसेज के जरिये जान सकते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Tags:    

Similar News