चीन से युद्ध कभी भी: LAC पर तैनात 1 लाख जवान, कुछ घंटों में होने की संभावना
बीते कई महीनों से भारत और चीन के बीच बॉर्डर भूमि विवाद के चलते तनातनी बनी हुई है। ऐसे में बीते दिनों लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) पर चीनी सैनिकों की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें की गई थी, जिसमें भारतीय सेना के जवानों में मुहंतोड़ जवाब देते हुए खदेड़ दिया।
नई दिल्ली। बीते कई महीनों से भारत और चीन के बीच बॉर्डर भूमि विवाद के चलते तनातनी बनी हुई है। ऐसे में बीते दिनों लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) पर चीनी सैनिकों की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें की गई थी, जिसमें भारतीय सेना के जवानों में मुहंतोड़ जवाब देते हुए खदेड़ दिया। सीमा पर इस घटना के बाद से चीन तिलमिलाया हुआ है और आए दिन बयानबाजी कर अपना रूतबा दिखाता रहता है। वहीं एक बयान पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को आगाह करते हुए चीन के अवकाशप्राप्त जनरल वांग होंगगुआंग ने भी दिया है कि वह भारतीय सेना को लेकर अलर्ट रहे।
ये भी पढ़ें... खत्म होता लश्कर: सेना ने आतंकियों का किया खात्मा, अभी भी जारी सर्च ऑपरेशन
50,000 सैनिकों की जरूरत
इसी सिलसिले में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित हुए इस लेख में रिटायर्ड जनरल ने लिखा है कि चीन बॉर्डर पर एक लाख भारतीय सैनिक तैनात हैं। चीन हमलों के लिए तैयार रहे, भारत कभी भी हमला कर सकता है। आगे जनरल ने यह भी लिखा है कि भारतीय सैनिक कभी भी कुछ ही घंटों में चीन की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।
दरअसल रिटायर्ड जनरल वांग होंगगुआंग ने ये लेख ली जियान पर पोस्ट किया था। बता दें, ली जियान एक सोशल मीडिया अकाउंट है जो रक्षा मामलों से जुड़ा है। इस पोस्ट में होंगगुआंग ने यहां दावा किया कि भारत की तरफ से पूर्वी लद्दाख में तैनात सैनिकों की संख्या को दोगुना कर दिया है।
आगे होंगगुआंग ने लिखा है कि भारत को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) की रक्षा के लिए बस 50,000 सैनिकों की जरूरत होती है लेकिन सर्दियों में सैनिकों की संख्या कम करने की इनकी संख्या दोगुनी यानी एक लाख कर डाली है।
ये भी पढ़ें...अंकिता का इमोशनल पोस्ट, माता-पिता की शेयर की तस्वीर, फैन्स की भी आँखें नम
कुछ ही घंटों में ये चीन की सीमा में दाखिल
इस पर उन्होंने कहा है कि चीन की मिलिट्री नवंबर के मध्य से पहले अपने सुरक्षा इंतजामों को कम करने के बारे में नहीं सोच सकती है। रिटायर्ड जनरल वांग का ये आर्टिकल भारत और चीन के बीच 21 सितंबर को हुई कोर कमांडर वार्ता के बाद आया था।
इस बैठक में दोनों ही देश इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जिन बिंदुओं को लेकर सहमति बनी है, उसे अमल में लाया जाएगा। इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि अब लद्दाख में और ज्यादा जवानों को नहीं भेजा जाएगा।
'भारतीय सैनिक चीनी बॉर्डर से सिर्फ 50 किलोमीटर की दूरी पर हैं'।
साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'भारत ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) के करीब अपने जवानों की संख्या को दोगुना या तिगुना कर दिया है। यह सभी सैनिक चीनी सीमा से बस 50 किलोमीटर दूर ही हैं। ऐसे में आसानी से कुछ ही घंटों में ये चीन की सीमा में दाखिल हो सकते हैं।'
ये भी पढ़ें...17 लाख गांजा के साथ 3 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कई वाहन सीज