तमिलनाडु के पूर्व CM एम. करुणानिधि बीमार, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

Update:2016-12-01 14:06 IST

चेन्‍नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम. करुणानिधि (93 वर्ष) को चेन्‍नई के कावेरी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करुणानिधि करीब महीने से एलर्जी के कारण बीमार हैं। पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि करुणानिधि के कुछ टेस्‍ट होने हैं जिस वजह से उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वे कुछ दिन में घर वापस आ जाएंगे।

वहीं कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर बताया, कि 'करुणानिधि के शरीर में न्यूट्रेंट्स और पानी की कमी के हो गई है। इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है। कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना होगा।'

ये भी पढ़ें ...तमिलनाडु की CM जयललिता अब स्वस्थ, जल्द होंगी अपनों के बीच

बीते एक महीने से नहीं दिखे सार्वजानिक मंच पर

गौरतलब है कि करुणानिधि पिछले एक महीने से अधिक समय से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे। पिछले महीने तमिलनाडु विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। अक्टूबर में पार्टी की और से जारी एक बयान में कहा गया था कि 'डीएमके प्रमुख को दवा एलर्जी हुई है। इस कारण वे बीमार हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।'

जयललिता भी जूझ रहीं बीमारी से

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजनीति के दोनों दिग्गज नेता अभी बीमारी से जूझ रहे हैं। करुणानिधि की बीमारी की खबर ऐसे वक्त आई है, जब उनकी विरोधी और तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता फेंफड़ों में संक्रमण की वजह से दो महीनों से अधिक वक्त तक अस्पताल में भर्ती थीं।

ये भी पढ़ें ...जयललिता के समर्थकों ने मंदिर में दान किए 1.6 करोड़ के गहने, मांगी दुआ

Similar News