25 देशों को चाहिए वैक्सीन: भारत से सप्लाई की उम्मीद, स्वदेशी टीके का दबदबा

भारत सरकार ने नेपाल, समेत 15 देशों में स्वदेशी वैक्सीन की सप्लाई की है। वहीं ऐसे 25 देश और हैं, जिन्हें भारतीय टीके का इंतज़ार है।;

Update:2021-02-06 21:17 IST
मेड इन इंडिया वैक्सीन की दुनिया दीवानी, इन 92 देशों ने साधा भारत से संपर्क

नई दिल्ली: कोरोना संकट बीच दुनिया के तमाम देशों में वैक्सीन की जरूरत है। ऐसे में जहां अमेरिका, भारत और रूस जैसे देशों ने अपनी कोविड 19 वैक्सीन डेवलप कर टीकाकरण की शुरुआत कर दी, तो वहीं अन्य देशों में भी वैक्सीन देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसी कड़ी में भारत ने अबतक 15 देशों को स्वदेशी कोविड वैक्सीन भेजी है।

भारत की कोरोना वैक्सीन 25 देशों को चाहिए

दरअसल, भारत में सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है। जिसमे दो तरह की वैक्सीन लोगों को दी जा रही है। इसमें से एक वैक्सीन स्वदेशी है। भारत सरकार ने नेपाल, समेत 15 देशों में स्वदेशी वैक्सीन की सप्लाई की है। वहीं ऐसे 25 देश और हैं, जिन्हें भारतीय टीके का इंतज़ार है।

ये भी पढ़ें -चीन का नया टारगेट: इस देश के पास बनाया मिसाइल बेस, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

15 देशों में स्वदेशी वैक्सीन हुई सप्लाई

इस बारे विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने शनिवार को अमरावती में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन श्रेणियों के देश भारत से टीका हासिल करने के इच्छुक हैं- पहला गरीब देश, दूसरा कीमत को लेकर संवेदनशील देश और तीसरा दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश।

भारत मे सबसे ज्यादा वैक्सीन सप्लाई

उन्होंने कहा कि भारत दूसरे देशों में वैक्सीन सप्लाई के मामले में विश्व के महत्वपूर्ण देशों में शामिल हो गया है। बताया गया कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर वैक्सीन दी जा रही है, वहीं कुछ देश उस कीमत पर टीका चाहते हैं जो भारत सरकार टीका निर्माताओं को दे रही है।

ये भी पढ़ें-आ गया स्वदेशी पेट्रोल: लखनऊ में मिलेगा एक्स्ट्रा प्रीमियम-100, जानें खासियत

भारत मे टीकाकरण का आंकड़ा

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को देश में अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। जिनमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 6,73,542 लोगों को टीका लगाया गया है। दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र है, जहां 4,34,943 लाभर्थियों को टीका लगाया गया। फिर राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों का टीकाकरण हुआ।

दावा किया जा रहा है भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ।

देश मे कोरोना मरीजों की संख्या

वहीं कोरोना के आंकड़ों में नजर डाले तो हाल में कोविड-19 के 11,713 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद शनिवार को देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए। वहीं अब तक 1,05,10,796 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर 95 लोगों की मौत हो गई। देश मे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई।

Tags:    

Similar News