Maharashtra News: अकोला में दो गुटों की हिंसक झड़प, एक की मौत, एक पुलिसकर्मी सहित 3 घायल, धारा 144 लागू
जानकारी के मुताबिक अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में दो गुट मामलू विवाद को लेकर आपस में भिड़ गई। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव व आगजनी भी की गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए हैं।;
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला जनपद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में दो गुट मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव व आगजनी भी की गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
अकोला में धारा 144 लागू
अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि अकोला शहर में धारा 144 लागू किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक अकोला में शनिवार को इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट की गई। इसके बाद लोगों पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसी बीच थानें में भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दूसरा गुट भी थाने पहुंच गया। इसके बाद दोनों गुटों करीब एक घंटे तक पथराव होता रहा। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए गैस के गोले छोड़े। यह पूरी घटना अकोला के गंगाधर चौक पोला चौक हरिहर पेठ इलाके में हुई।
15 उपद्रवी हिरासत में लिए गए
पुलिस ने भीड़ को बेकाबू होता देख अकोला जिले के आसपास वाशिम, बुलढाणा, अमरावती से भी पुलिस बल बुलाया। पुलिस की टीम ने दंगाइयों की पहचान करके उन्हे पकड़ना शुरु कर दिया है। एडिशनल एसपी मोनिका राउत के मुताबिक इस मामले में अब तक 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।