रेप को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कही ये बात

देश में हो रहे रेप केस को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रशासन से स्टूडेंट्स को संस्कृत के श्लोक पढ़ाने को कहा है।

Update:2019-12-20 12:52 IST
भगत सिंह कोश्यारी

नागपुर: देश में हो रहे रेप केस को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रशासन से स्टूडेंट्स को संस्कृत के श्लोक पढ़ाने को कहा है। उनका ये मानना है कि इससे देश में हर दूसरे दिन हो रहीं निर्मम रेप की घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के मौके पर ये कहा। इस मौके पर 19 दिसंबर गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अच्छे और बुरे लोगों के बीच में अंतर बता रहे थे। उनका कहना था कि किसे ज्ञान, ताकत और पैसे का इस्तेमाल या दुरुपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान कोर्ट ने कहा, सजा से पहले मुशर्रफ की मौत तो शव को घसीटकर…

'एक समय था घरों में कन्या पूजा होती थी'

गवर्नर ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर बजाज से कहा, 'एक समय था जब घरों में कन्या पूजा होती थी। आप (बजाज) भी एक धार्मिक परिवार से हैं और यह करते होंगे लेकिन यह आजकल देश में क्या हो रहा है। दुष्ट महिलाओं का रेप और हत्या कर रहे हैं। ताकत का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए होना चाहिए या दुरुपयोग के लिए? इसलिए स्टूडेंट्स को संस्कृत के श्लोक पढ़ाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हों।'

ये भी पढ़ें:नागरिकता संशोधन कानून: लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा, जानें पूरा मामला

बजाज परिवार की संतों से तुलना

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बजाज परिवार की तुलना संतों से की। बजाज ने अपने सीएसआर फंड से 26 करोड़ रुपये अंबाजारी बाइपास के लिए दिए हैं। बजाज ग्रुप के चेयरमैन ने 10 करोड़ रुपये सीएसआर से नए प्रशासनिक ब्लॉक के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा, 'संतों का समाज के प्रति समर्पण अतुलनीय है। जब एक व्यापारी संत होता है तो इससे शिक्षा का फायदा होता है।'

Tags:    

Similar News