साधुओं की हत्या: गिरी पुलिसकर्मियों पर गाज, इन्हें किया गया बर्खास्त
महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। ASI आनंदराव काले के अलावा एएसआई रवि सांलुके और कॉन्सटेबल नरेश धोडी को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों में सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) आनंदराव काले भी शामिल हैं। काले 16 अप्रैल को हुई वारदात के वक्त पालघर के कासा पुलिस थाने के प्रभारी थे।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा: खून से सन गई सड़क, मौत से परिवार में पसरा मातम
इन्हें किया गया सेवा से बर्खास्त
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ASI आनंदराव काले के अलावा एएसआई रवि सांलुके और कॉन्सटेबल नरेश धोडी को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश में तीनों पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ये तीनों पुलिसकर्मियों को भी अन्य पांच पुलिसकर्मियों के साथ निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास: पहली बार बना शतरंज ओलंपियाड का विजेता, PM ने दी बधाई
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर के गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दरअसल ये साधु मुंबई से सूरत अपने गुरू के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस ने इन्हें हाइवे पर जाने से रोक दिया। फिर इको कार में सवार साधु ग्रामीण इलाके की तरफ मुड़ गए, जहां मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम परिवारः इन स्थलों पर सजेगा श्रीराम दरबार, लगेंगी इनकी मूर्तियां
मामले में दायर किए गए तीन चार्जशीट
इस मामले में तीन चार्जशीट दायर किए गए हैं। घटना के बाद बवाल बढ़ने पर राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने आनंदराव काले और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा इस मामले में 35 से अधिक पुलिस कांस्टेबल और अन्य रैंकों के कर्मियों का तबादला कर दिया गया था। मामले में करीब 154 लोगों की गिरफ्तारी की गई और 11 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया था।
महाराष्ट्र CID को सौंपी गई थी जांच
मामले की जांच महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंपी गई थी। सीआईडी ने अदालत में मामले में तीन चार्जशीट दाखिल किए हैं। सरकार ने पालघर जिला पुलिस प्रमुख गौरव सिंह को भी छुट्टी पर भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: 31 अगस्त राशिफल: इन 3 राशियों को होगा बिजनेस में लाभ, जानें बाकी का हाल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।