पुणे: इंदापुर में ट्रेनिंग विमान क्रैश,पायलट सिद्धार्थ मामूली जख्मी

पुणे इंदापुर में ट्रेनिंग विमान क्रैश होगया। यह विमान बारामती के कार्वर एविएशन का है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान-3 हजार 500 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था। वहां से वह नीचे गिरा। विमान को चला रहे पायलट सिद्धार्थ मामूली जख्मी हो गए। उन्हें बारामती के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।;

Update:2019-02-05 14:24 IST

पुणे: पुणे इंदापुर में ट्रेनिंग विमान क्रैश होगया। यह विमान बारामती के कार्वर एविएशन का है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान-3 हजार 500 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था। वहां से वह नीचे गिरा। विमान को चला रहे पायलट सिद्धार्थ मामूली जख्मी हो गए। उन्हें बारामती के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें......उड़ान भरने के 10 मिनट बाद क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान के इंजन में कुछ विफलता के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान आपात लैंडिंग करने के लिए मजबूर हो गया था।

यह भी पढ़ें.......बागपत में एयरफ़ोर्स का छोटा विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

दुर्घटनास्थल से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि विमान के आगे ​का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Tags:    

Similar News