भलाई का जमाना नहीं: लड़ाई सुलझाने गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के कैमूर जिले के भेलदी थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हो रही लड़ाई में बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

Update:2017-09-13 13:24 IST

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के भेलदी थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हो रही लड़ाई में बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, भीमाबांध गांव में बुधवार की सुबह शाहजहां खातून का पड़ोसी शबीना खातून से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें... अरे गुरु जी! ये भी कोई सवाल है भला, जिले की कैसी राजधानी ?

इसी बीच, एक अन्य पड़ोसी मोहम्मद शाहिद अंसारी दोनों परिवारों के बीच हो रही लड़ाई को सुलझाने गए। एक पक्ष के लोगों ने शाहिद की ही लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

भेलदी के थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर भेलदी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो शाहजहां खातुन और मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Similar News