Manipur violence: फिर बिगड़े हालात तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कर दी ये मांग
Manipur violence: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि मणिपुर में पिछले एक साल से अधिक समय से विभाजन और पीड़ा का माहौल है। हर आदमी को उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सामंजस्य स्थापित करने और समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
Manipur violence: मणिपुर में जातीय हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में आए दिन हिंसक झड़पे हो रही हैं। मणिपुर में 3 मई, 2023 से जातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी, जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक साल से अधिक समय होने हो चुका है उसके बाद भी मणिपुर अशांत है। यहां के हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। अक्सर रह रहकर बीच-बीच में हिंसा भड़क ही उठती है, जिसमें कई निर्दोष अपनी जान गंवा बैठते हैं।
ताजा मामला 6 लोगों के अपहरण के बाद अब उनके शव मिलने का बताया जा रहा है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किए। इसके चलते राज्य में एक बार फिर से कई जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ गया तो वहीं सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी।
इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों को लेकर बड़ बयान दिया है। उन्होंने हिंसक झड़पों को विचलित करने वाले हालात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने को लेकर अपील की।
लगातार हो रहे रक्तपात ने देश को झकझोर कर रख दिया है
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों और लगातार हो रहे रक्तपात ने देश को झकझोर कर रख दिया है। पिछले एक साल से अधिक समय से राज्य में विभाजन और पीड़ा का माहौल है। हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सामंजस्य स्थापित करने और समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। एक बार फिर, प्रधानमंत्री से अपील है कि वह मणिपुर का दौरा करें और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए काम करें।