मथुरा: ताजमहल देखने जा रही विदेशी पर्यटक से लूट

एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, "मॉरिशस की पर्यटक कार से दिल्ली से आगरा जा रही थी। किसी वजह से उन लोगों ने नौहझील क्षेत्र में गाड़ी रोकी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें डरा-धमकाकर उनसे बैग लूट लिया। बैग में 50/60 अमेरिकी डॉलर, डेढ़ सौ दीनार व करीब छह हजार रुपए, पासपोर्ट आदि जरूरी कागजात थे।"

Update:2019-06-10 11:39 IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह तीन दोस्तों के साथ ताजमहल देखने आगरा जा रही एक विदेशी पर्यटक से बाइक सवार तीन लुटेरों ने नकदी, पासपोर्ट आदि कई जरूरी कागजात लूट लिए।

ये भी देंखे:मस्तानी के पापा का बर्थडे आज, इस बैडमिंटन प्लेयर के लिए आँखों से बहे खुशी के आंसू

एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, "मॉरिशस की पर्यटक कार से दिल्ली से आगरा जा रही थी। किसी वजह से उन लोगों ने नौहझील क्षेत्र में गाड़ी रोकी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें डरा-धमकाकर उनसे बैग लूट लिया। बैग में 50/60 अमेरिकी डॉलर, डेढ़ सौ दीनार व करीब छह हजार रुपए, पासपोर्ट आदि जरूरी कागजात थे।"

ये भी देंखे:रेलवे की शर्मनाक हरकत, स्ट्रेचर न मिलने से परिजनों ने गोद में उठाया शव

उन्होंने बताया, "लुटेरों का पता लगाने के लिए अलग-अलग इलाकों के लिए टीमें लगा दी गई हैं। इसके लिए घटनास्थल से आगे व पीछे के टोल नाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उनके बारे में कोई न कोई ठोस जानकारी जरूर मिलेगी।"

(भाषा)

Tags:    

Similar News