शिलांग : मेघालय में मतगणना के बाद जैसे-जैसे नतीजे साफ हो रहे हैं, दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ने लगी है। रुझानों की बात करें तो 20 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर बीजेपी, 16 पर एनपीपी, 1 सीटों पर यूडीपी गठबंधन और 3 सीटों पर अन्य आगे हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और एनपीपी ने अपनी अगली रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
ये भी देखें : नगालैंड विधानसभा चुनाव : बीजेपी गठबंधन आगे, कांग्रेस पस्त
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांग्रेस रणनीतिकार अहमद पटेल मेघालय रवाना हो चुके हैं। वहीं बीजेपी नैशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ बातचीत कर रही है। सरकार में आने के लिए बीजेपी और एनपीपी साथ आ सकते हैं।