संसद घेराव के लिए जंतर-मंतर पर जुटे जाट, 50 लाख लोगों के दिल्ली पहुंचने का दावा

Update:2017-03-02 13:10 IST

नई दिल्ली: आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन कर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी के तहत जाट आंदोलनकारी गुरुवार (2 मार्च) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान ही दिल्ली में संसद के घेराव की तारीख का ऐलान लिया जाएगा।

यशपाल मलिक ने कहा कि यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से करीब 50 लाख जाट दिल्ली पहुंचे हैं। तारीख तय होने पर वे संसद का घेराव करेंगे। मलिक ने आगे कहा, 'ये लोग तब तक वापस नहीं लौटेंगे जब तक उनकी मांगें मान ली नहीं जाएंगी।' उन्होंने होली के बाद आर-पार की लड़ाई लड़ने की भी बात कही।

दिल्ली पुलिस हर स्थिति के लिए तैयार

आंदोलन कर रहे जाट नेताओं का कहना है कि दिल्ली में बड़ी रैली का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जाट आरक्षण के दिल्ली प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह चौकस है। दिल्ली पुलिस ने ऐंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Similar News