सुरेश प्रभु ने पेश किया रेल बजट, किराया नहीं बढ़ा-रिफॉर्म पर रहा जोर

Update:2016-02-25 12:03 IST

नई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु दूसरी बार रेल बजट पेश किया। यात्री किराया या मालभाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। मोदी सरकार के तीसरे रेल बजट में रिफॉर्म पर जोर दिया गया। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश की गई है। सुरेश प्रभु ने इस बार भी बजट को लोकलुभावन होने से बचाया है। आर्थिक ढांचे को और मजबूत करने की बात कही गई है।

रेल मंत्री ने कहा....

विजन...

-आगामी वित्तीय वर्ष में शून्य आधारित बजट प्रक्रिया की अवधारणा अपनाएंगे।

-अगले वर्ष तक 1,84,820 करोड़ रुपए का राजस्व जुटा सकेंगे।

-हमारी कार्ययोजना के 3 स्तंभ हैं-नव-अर्जन,नव-मानक,नव-संरचना।

-रेलवे के पुनर्गठन,पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार की जरूरत।

-पीएम का विजनहै रेलवे को भारत की प्रगति,आर्थिक विकास की रीढ़ बनाए,समय चुनौैतियो भरा है।

-ये भारत के आम नागरिक की आकांक्षा का बजट,यात्री की गरिमा, रेल की गति-राष्ट्र की प्रगति।

चुनौतियां...

-हमारे सामने दो चुनौतियां हैं।

-मंदी के कारण महत्वपूर्ण क्षेत्रो में प्रगति धीमी।

-सातवें वेतन आयोग और उत्पादकता संबद्ध बोनस दूसरी चुनौती।

-समय पालन में सुधार लाना हमारे लिए चुनौती है।

प्रतिबद्धता...

-2020 तक आम आदमी की आशाओं को पूरा कर सकेंगे।

-गाड़ियों में आवश्यकता के अनुसार आरक्षण उपलब्ध होगा।

-मालगाड़ियों को समय सारिणी के अनुसार चलाएंगे।

-2020 बिना चौकीदारों वाले सभी क्रॉसिंग खत्म करेंगे।

-मल मूत्र के सीधे डिस्चार्ज को खत्म करेंगे।

-पिछले साल की 139 घोषणाओं पर कार्रवाई प्रारंभ।

तेजी...

-अगले साल 2,800 किलोमीटर रेल लाइन

-प्रतिदिन सात किमी रेल पथ का निर्माण हो रहा है।

-18-19 में 14 करोड़ श्रम दिवस का रोजगार सृजन करेंगे।

-1600 किलोमीटर लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य, अगले वर्ष 2000 किलोमीटर

पारदर्शिता...

पारदर्शिता हमारी सरकार का महत्वपूर्ण सिद्धांत। सोशल मीडिया का किया जा रहा है इस्तेमाल।

ई प्लेटफॉर्म पर हो रही सभी खरीद प्रक्रिया।

2 साल की बजाय 6-8 महीने में हो रही हैं परियोजनाएं स्वीकृत

सुविधाएं...

-2500 वाटर वेंटिंग मशीन लगाई गई।

-आधुनिक साज सज्जा वाली महामना एक्सप्रेस की शुरआत की गई।

17 हजार बायो टॉयलेट की व्यवस्था होगी इस साल।

-ऑपरेशन 5 मिटन के तहत 1780 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया गया।

-मोबाइल एप और गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने की योजना का प्रावधान।

-दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि वाले डिब्बे,

-100 स्टेशनों पर वाई-फाई अगले दो साल में 400 स्टेशन होंगे वाई-फाई

नई घोषणाएं...

-अंत्योदय एक्सप्रेस और दीन दयाल सवारी डिब्बे लगाए जाएंगे। अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह अनारक्षित होगी। सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

-तीन तरह की नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

हम सफर -फुल एसी

तेजस-वाई-फाई- 130 किमी की स्पीड से दौड़ेगी।

उदय- रात्रिकालीन उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडीशनर

-हैंड हैल्ड टर्मिनलों के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

-पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई बुकिंग की सुविधा का प्रावधान।

-तत्काल काउंटरों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

-हर स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए नए टॉयलेट बनाए जाएंगे।

-गर्म पानी और दूध ट्रेन और स्टेशन पर उपलब्ध होंगे।

-राष्ट्रीय स्तर पर क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत

-टिकटिंग शिकायत व अन्य समस्या का निवारण दो मोबाइल एप के जरिए करने की मंशा है।

-स्मार्ट सवारी डिब्बे को बनाने का प्रावधान।

-मनोरंजन के लिए गाड़ियों में एफएम रेडियो स्टेशन के लिए टेंडर आमंत्रित।

-2000 स्टेशनों पर जीपीएस आधारित डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे।

-धार्मिक महत्व के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी।

-कुलियों को सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षित करने की मंशा होगी।

-कुली सहायक कहे जाएंगे। ड्रेस भी नई होगी।

-टर्मिनल क्षमता के लिए लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस बनाने का प्रस्ताव

-चेन्नई में रेल ऑटो हब बनेगा।

-ग्राहकों के साथ संपर्क के लिए प्रमुख ग्राहक प्रबंधक की नियुक्ति होगी।

-मौजूदा मालभाड़ा संरचना को युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है।

सशक्तिकरण के लिए जरिए योजना पद्धति में सुधार लाने पर जोर।

एकीकरण के तहत एक होल्डिंग कंपनी के अंदर रेलवे की सहायक कंपनियों को लाया जाएगा।

रेलवे के लिए शोध और विकास संगठन 'श्रेष्ठ' के गठन का प्रस्ताव।

-नवरचना के तहत 50 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान।

-डाटा विश्लेषण के लिए एक डेडीकेटेड

-व्हील चेयर की ऑनलाइन बुकिंग होगी।

-गैंगमैनों को रक्षक उपकरण देने का प्रावधान।

-मिशन रफ्तार के तहत मालग

-इंजीनियरिंग और एमबीए के 100 स्टूडेंट को इंटर्नशिप देने का प्रावधान।

-रेल परिसरों में कौसल विकास पर होगा काम।

-सभी स्टेशनों पर 2-3 सालों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें।

-राज्य सरकारों के साथ मिलकर पर्यटक सर्किट गाड़ी चलाने का प्रस्ताव।

Similar News