नाबालिग बनी बच्चे की मां, 84 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप, होगा DNA टेस्ट

84 साल के एक बुजुर्ग के डीएनए टेस्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।इस बुजुर्ग पर नाबालिग से रेप का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे के पिता का पता लगाने का आदेश दिया है।;

Update:2020-07-18 18:22 IST

नई दिल्ली 84 साल के एक बुजुर्ग के डीएनए टेस्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।इस बुजुर्ग पर नाबालिग से रेप का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे के पिता का पता लगाने का आदेश दिया है। इसलिए कहा कि रेप के आरोपी और बच्चे दोनों का डीएनए टेस्ट कराया जाए।

यह पढ़ें....यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,986 नए केस मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 17,264

कपिल सिब्बल ने किया आरोपी का बचाव

बता दे कि 2012 में हुई ये घटना पश्चिम बंगाल के मटिगरा इलाके की है जब 14 साल की लड़की से रेप के साथ बुजूर्ग ने रेप किया था रेप के बाद लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे के पिता का पता लगाने को बच्चे और आरोपी दोनों का डीएनए टेस्ट कराने को कहा है।सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने आरोपी के बचाव में उसकी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए उसके रेप के नाकाबिल होने की दलील दी थी।

यह पढ़ें....Assam Kuil King Lottery Today’s Result; देखिए कहीं आपने तो नहीं जीते हैं 10 लाख रुपये

अब डीएनए टेस्ट का इंतजार

कोलकाता हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जमानत के लिए अर्जी सुप्रीम कोर्ट आई। जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई वाली बेंच ने ये आदेश दिया है। घटना के समय आरोपी 76 साल का था। मालूम हो कि ये मामला पहले भी चर्चा में आ चुका है। फिलहाल ये अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। अब दोनों के डीएनए टेस्ट बाद ही पता चलेगा कि मामले में आगे क्या होगा। बच्चे का असली पिता कौन है।

यह पढ़ें....महाराष्ट्र: धारावी में कोरोना वायरस के आज 6 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस की संख्या हुई 107

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News