जेल के अंदर नारायण साईं के पास से मिला ये आपत्तिजनक सामान. मच गई खलबली

बता दें कि नारायण साईं कथा और प्रवचन की आड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। उसके खिलाफ सूरत की जिन दो रेप पीड़िताओं ने गवाही दी थी उनके साथ भी उसने गलत बर्ताव किया था।;

Update:2020-10-24 17:05 IST
दोनों बहनों का नारायण साईं पर आरोप था कि उसने कथा के बहाने कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया । साथ ही उन्हें प्रेम पत्र भी लिखा करता था।

अहमदाबाद: इस वक्त की बड़ी खबर सूरत रेप केस में जेल की सजा काट रहे नारायण साईं को लेकर आ रही है। जेल के अंदर नारायण साईं के पास से मोबाइल फोन पर बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने पुलिस थाने में केस भी दर्ज करवाया है।

नारायण साईं, नाबालिग लड़की से रेप के अभियुक्त और अपने को आध्यात्मिक गुरु कहने वाले आसाराम बापू के बेटे हैं। फिलहाल उन्हें इन दिनों लाजपोर सेंट्रल जेल में रखा गया है।

वे इस वक्त जेल की A/2 बैरक नंबर- 55 में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। उनके बैरक के अंदर से ही चार अन्य कैदियों के पास से भी मोबाइल फोन जब्त किया गया है। बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी

सूरत की जेल से मोबाइल मिलने के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। यहां पहले भी मोबाइल फोन पकड़े जा चुके हैं।

दुष्कर्म की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…PUBG Mobile की भारत में वापसी! हुआ जॉब ऑफर, कोरियाई डेवलपर कर रहे काम

कौन हैं नारायण साईं

बता दें कि नारायण साईं कथा और प्रवचन की आड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। उसके खिलाफ सूरत की जिन दो रेप पीड़िताओं ने गवाही दी थी उनके साथ भी उसने गलत बर्ताव किया था।

दोनों बहनों का नारायण साईं पर आरोप था कि उसने कथा के बहाने कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया । साथ ही उन्हें प्रेम पत्र भी लिखा करता था।

ये भी पढ़ें…यूपी में चली गोलियां: अंधाधुंध फायरिंग में तीन बदमाश घायल, यहां हुआ एनकाउंटर

दुष्कर्म का विरोध करती लड़की( फोटो-सोशल मीडिया)

दोनों पीड़ित बहनें आसाराम के आश्रम में साधक बनकर रह रही थीं

उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के सामने उनकी पत्नियां ही उन्हें ले जाती थी। सूरत की दोनों पीड़ित बहनें आसाराम के आश्रम में साधक बनकर रह रही थीं।।

उन्होंने बताया कि नारायण साईं उनका रेप करता था। नारायण साईं ने उन्हें कई स्थानों पर लेकर उनके साथ घिनौनी हरकत की थी।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर: बिना अनुमति होगा यहां लैंड, हो सकता है विवाद…

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News