ट्रम्प के दौरे से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा-उत्साहित है देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में ट्वीट किया है। 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे ट्रंप गुजरात स्थित अहमदाबाद.;

Update:2020-02-23 15:44 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में ट्वीट किया है। 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे ट्रंप गुजरात स्थित अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे और फिर साबरमती आश्रम भी जाएंगे। ट्रंप उत्तर प्रदेश स्थित आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे।

ये भी पढ़ें-फ्लाइट में बैठने को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, सरकार ने भी दी ऐसी नसीहत

प्रधानमंत्री ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में लिखा- 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए भारत उत्साहित है, यह सम्मान की बात है कि वह कल हमारे साथ होंगे।'

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने रिट्वीट

प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही, जिसमें उन्होंने कहा, ‘पूरा गुजरात एक आवाज में कहता है- नमस्ते ट्रम्प।' इससे पहले 11 फरवरी को प्रधानमंत्री ने ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के लिए 'वेलकम ट्वीट' किया था।

ये भी पढ़ें- नहीं मिलेंगे 2 हजार के नोट: इस सरकारी बैंक ने लिया बड़ा फैसला

पीएम मोदी ने कहा था कि 'डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे।' प्रधानमंत्री ने कहा था, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा।'

मैं भारत जाने को उत्सुक हूं- ट्रंप

पीएम मोदी ने लिखा था कि 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र विरासत को एक दूसरे से साझा करते हैं।हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए शानदार है।'



वहीं ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने संकेत दिए थे कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति ने कहा था, ‘वह (मोदी) बहुत अच्छे इंसान हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं। हम इस माह अंत में जाएंगे।’

Tags:    

Similar News