मोहन भागवत लाइव: कुत्सित मानसिकता के लोग बाबर को मुसलमानों से जोड़ते हैं
महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व हिन्दू परिषद की हुंकार रैली में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा, अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि है। जन्मभूमि हमेशा एक ही होती है।
नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व हिन्दू परिषद की हुंकार रैली में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा, अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि है। जन्मभूमि हमेशा एक ही होती है।
यह भी पढ़ें ……अयोध्या विवाद: शिवपाल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- विवादित स्थल पर न बने मंदिर
और क्या कहा भागवत ने
यह भी पढ़ें ……यहां देखें अयोध्या के धर्मसभा से जुड़ी ताजा तस्वीरें…
अयोध्या का मंदिर बाबर के सेनापति ने गिराया। कुत्सित मानसिकता के लोग बाबर को मुसलमानों से जोड़ते हैः भागवत
जो राम को भगवान मानते हैं उनकी पूजा करते हैं लेकिन जो नहीं मानते हैं वो भी उनकी मर्यादा का आदर करते हैः मोहन भागवत हिन्दू समाज बड़ा दयालु समाज है, सबके प्रति प्रेम रखने वाला समाज हैः मोहन भागवत
खुदाई के बाद जो तथ्य सामने आए उससे भी यह साफ हुआ कि यहां रामलला का मंदिर है। उसे तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई हैः मोहन भागवत
इंसाफ मिलने में होने वाली देरी अन्याय के बराबर हैः मोहन भागवत
अगर मंदिर मसला कोर्ट की प्राथमिकता नहीं है तो सरकार सोचे इसका क्या करना है, कैसे कानून लाना है और मंदिर बनाना हैः मोहन भागवत
रामजन्मभूमि पर तलवार के बल पर मस्जिद बनाई गई। रामजन्मभूमि का अधिकार किसी और को क्यों देना? मोहन भागवत
कानून के लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है। अगर जनता सरकार पर दबाव बनाए तो मंदिर बन जाएगाः मोहन भागवत