विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिये 4700 कोनयाक नगा महिलाओं ने किया सामूहिक नृत्य
करीब 4700 कोनयाक नगा महिलाओं ने रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में शुक्रवार को एक नृत्य किया और ‘सबसे बड़े पारंपरिक कोनयाक नृत्य’ के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया।
कोहिमा: करीब 4700 कोनयाक नगा महिलाओं ने रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में शुक्रवार को एक नृत्य किया और ‘सबसे बड़े पारंपरिक कोनयाक नृत्य’ के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया।
आयोजकों ने यहां बताया कि अपने प्रयास में कोनयाक लोगों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर नृत्य किया और पांच मिनट एवं एक सेकेंड का गीत गाया।
यह भी पढ़ें.....यूनाइटेड बेयरवेज कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक
कोनयाक 16 नगा जनजातियों में से एक है और इस समुदाय के लोग नगालैंड के मोन जिले में प्रमुख तौर पर रहते हैं।
वसंत ऋतु के स्वागत के लिए कोनयाक आदिवासियों का उत्सव हर साल एक अप्रैल से तीन अप्रैल के बीच होता है जिसके दौरान कार्यक्रमों के आयोजकों ने इस नृत्य समारोह का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें......NGT के सदस्य फैक्ट्री का निरिक्षण करने पहुंचे तो गेट नहीं खुला,मची अफरातफरी
आयोजकों ने एक बयान में बताया कि गिनीज अधिकारियों द्वारा रिकार्ड की आधिकारिक घोषणा पांच दिन के अंदर किए जाने की उम्मीद है।
(भाषा)