मोदी LIVE: क्या यहां के लोग किसी एक परिवार की खुशी के लिए बलिदान हुए थे
तेलंगाना के महबूबनगर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं| इस दौरान उन्होंने कहा, यहां आने वाले अतिथि अगर पानी मांगते हैं तो यहां के लोग दूध परोसते हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूध की नगरी कहलाने वाला यह शहर पलायन नगर बन गया?
महबूबनगर : तेलंगाना के महबूबनगर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं| इस दौरान उन्होंने कहा, यहां आने वाले अतिथि अगर पानी मांगते हैं तो यहां के लोग दूध परोसते हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूध की नगरी कहलाने वाला यह शहर पलायन नगर बन गया?
यह भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने योगी को बनाया हथियार
क्या बोले मोदी :
क्या तेलंगाना की लड़ाई किसी एक परिवार की भलाई के लिए लड़ी गई थी? क्या यहां के लोग किसी एक परिवार की खुशी के लिए बलिदान हुए थे?: पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव: BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, घोषणा पत्र में किए ये-ये वादे
�
�