#PMMODI LIVE: चार पीढ़ी का पहले जवाब दो फिर चार साल पर सवाल करो

पीएम मोदी सुरमेरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, जहां-जहां गया, लोग साफ-साफ बीजेपी के पक्ष में, फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं, अब हमारा काम है राजस्थान का एक-एक पोलिंग बूथ जीतना, इसलिए इस सभा के बाद, एक-एक मतदाता से मिलेंगे और मतदान करवाएंगे और इस चुनाव में राजस्थान का डंका बजवाएंगे।

Update: 2018-12-05 07:30 GMT

जयपुर : पीएम मोदी सुरमेरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, जहां-जहां गया, लोग साफ-साफ बीजेपी के पक्ष में, फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं, अब हमारा काम है राजस्थान का एक-एक पोलिंग बूथ जीतना, इसलिए इस सभा के बाद, एक-एक मतदाता से मिलेंगे और मतदान करवाएंगे और इस चुनाव में राजस्थान का डंका बजवाएंगे।

ये भी देखें : CBI Vs CBI: डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई

और क्या बोले मोदी

जब चुनाव का बिगुल बजा नहीं था तो कांग्रेस की गाजी-बाजी कंपनी बोलने लगी कि राजस्थान में तो बीजेपी साफ हो जाएगी, दिल्ली के एसी कमरों में प्रदूषण फैला रहे हैं: पीएम मोदी

इस चुनाव में हमारा मंत्र होना चाहिए - मेरा पोलिंग बूथ, सबसे मजबूत पोलिंग बूथ : पीएम मोदी

आज आपने अखबारों में पढ़ा होगा, करोड़ो रुपयों का घपला और उनकी सरकार के समय सारी फाइलें बंद कर दी थी, मां-बेटे ने जो लिख कर दिया, अफसरों ने उसपर साइन कर दिया, हमने सारे मामले कोर्ट में भेजे, कल सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार जीत गई और कोर्ट ने कहा उनका सारी पुरानी फाइलें खोल दो: पीएम मोदी

एक दूसरे खिलाड़ी, नामदार के सिपाही, जो मानते रहे कि बुद्धि सिर्फ उनको मिली है, जो गृह मंत्री रहे, मोदी ने उनके साथ ऐसा खेल खेला, ऐसी सच्चाई खोज कर निकाली कि आज उनका बेटा जेल में है: पीएम मोदी

हेलिकॉप्टर कांड हुआ था, हजारों करोड़ों का घोटाला, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर और मैडम सोनिया की वो चिट्ठी तो आपको याद होगी, हमने सरकार में आने के बाद लगातार सारी फाइलों को, उनके कागजों को यहां-वहां से ढूंढ़ा और एक नाम हाथ लगा, दलाली का काम करता था, हिंदुस्तान के नामदारों के यार दोस्तों को वो कटकी देता था, भागा हुआ था इंग्लैंड का नागरिक था, दुबई में रहता था, सस्तों का सौदागर था, राजनेताओं को दुबई में सेवासुर करने का काम करता था, आपने आज सुना होगा कि भारत सरकार उसको दुबई से उठा कर ले आई: पीएम मोदी

देश ने कभी नहीं सोचा था कि जिन नामदारों ने चार-चार पीढ़ी देश पर राज किया है उन्हें एक चाय वाला अदालत के दरवाजे पर ले जायेगा और आज वो नामदार करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी में जमानत पर घूम रहें है : पीएम मोदी

आपके वोट कि ताकत है कि हम भ्रष्टाचार पर लगाम लगा पाए, अपने वोट की ताकत सिर्फ विधायक चुनने के लिए न दें, बल्कि आप राजस्थान को कैसे देखना चाहते हैं उसके लिए वोट दें: पीएम मोदी

चार पीढ़ी का पहले जवाब दो फिर चार साल पर सवाल करो : पीएम मोदी

ये भी देखें : #AmitShah LIVE: अगर हमने बिचौलिए को पकड़ा है तो क्या गलत किया?

 

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=SNEl5q5R0Qc[/embed]

Tags:    

Similar News