पाक ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार, भारत ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना 'असली चेहरा' दिखाया है। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन को अमेरिका जाने के लिए अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना 'असली चेहरा' दिखाया है।
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन को अमेरिका जाने के लिए अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे।
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्लेन को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी और भारत के दरख़्वास्त को ठुकरा दिया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को एक सप्ताह की यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें...EU ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- भारत में आतंकी पड़ोस से आते हैं चांद से नहीं
भारत ने पाक को दिया ये जवाब
वहीं पाकिस्तान के इस कदम का भारत ने जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की हम निंदा करते हैं।
दो सप्ताह में दूसरी बार पाकिस्तान ने ऐसा किया। किसी भी सामान्य देश द्वारा नियमित रूप से ये प्रदान किया जाता है।
ये भी पढ़ें...जानिए कौन थीं निम्रिता? जिसकी मौत पर पाकिस्तान में उठ रही न्याय की मांग
पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना था।
प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह 21 सितंबर को भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले हैं।
इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था।
पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने नाराजगी जाहिर की थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि हम पाकिस्तान सरकार की ओर से वीवीआईपी विशेष उड़ान के लिए ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस से इनकार करने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हैं।
जो कि किसी भी सामान्य देश की ओर से दी जाती है। राष्ट्रपति कोविंद को आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना था।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान की होगी हालत बुरी, जब भारत करेगा ये काम
बालाकोट हमले के बाद के पाकिस्तान ने उठाया था ये कदम
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था।
जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि मार्च में उसने अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से खोल दिया था लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा था।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर बढ़ गया है।
पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर फैसला नहीं किया है।
लेकिन राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी के विमान को मंजूरी न देकर उसने अपनी मंशा जाहिर की है।
पाकिस्तान की बौखलाहट जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से जारी है।
इसी कड़ी में उसने राष्ट्रपति और पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस को नहीं खोला।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान: सिंध स्कूल के प्रिंसिपल पर झूठी FIR, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किए दंगे