महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का बड़ा हमला, कमांडो टीम के 15 जवान शहीद
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने C60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है।;
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने C60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें...EC की क्लीन चिट पर बोली कांग्रेस, ‘आदर्श आचार संहिता’ अब बनी ‘मोदी आचार संहिता’
C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। साथ ही कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
घटना के वक्त सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें...1 मई: मजदूर दिवस के दिन तुला, धनु व कुंभ का कैसा गुजरेगा दिन, बताएगा राशिफल
C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था।