नेपाल को भारत से 20 लाख पर्यटक आने की उम्मीद

एनटीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां कहा कि इस योजना के तहत बोर्ड ने 2020 तक दुनियाभर, विशेष रूप से भारत से 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए "विजिट नेपाल इयर 2020" अभियान शुरू किया है।

Update:2019-07-07 16:22 IST
60 अरब के कारोबार पर चमकी बुखार की आंच

भुवनेश्वर: नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने अपने देश में भारतीय पर्यटकों की आमद को एक साल के भीतर 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है।

ये भी देंखे:अच्छे दिनों के इंतज़ार में बुजुर्ग दंपति की पथराई आँखें, अब हैं दाने-दाने के मोहताज

एनटीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां कहा कि इस योजना के तहत बोर्ड ने 2020 तक दुनियाभर, विशेष रूप से भारत से 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए "विजिट नेपाल इयर 2020" अभियान शुरू किया है।

बोर्ड के कॉरपोरेट सेवा विभाग के प्रबंधक रोहिणी प्रसाद खानल ने कहा, "2018 में वायुमार्ग के जरिये भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2,00,438 हो गई। यह 2017 में दर्ज की गई पर्यटकों की संख्या से 25 प्रतिशत अधिक थी।’’

ये भी देंखे:ICC ने किया कुछ ऐसा कारनामा, फैंस ने लगाई लताड़

विभिन्न पक्षों के साथ प्रस्तुतिकरण और विचार-विमर्श के लिए एनटीबी प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आए रोहिणी ने कहा कि नेपाल में विदेशी पर्यटकों की आमद के मामले में भारतीय शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक रहे हैं।

Tags:    

Similar News