नेटवर्क 18 कंपनी को चौथी तिमाही में 75.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को 39.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मीडिया एवं मनोरंजन कारोबार से जुड़ी कंपनी की समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय बढ़कर 1,230.93 करोड़ रुपये रही , जो 2017-18 की चौथी तिमाही में 824.89 करोड़ रुपये थी।
नयी दिल्ली: मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट को 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 75.57 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को 39.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मीडिया एवं मनोरंजन कारोबार से जुड़ी कंपनी की समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय बढ़कर 1,230.93 करोड़ रुपये रही , जो 2017-18 की चौथी तिमाही में 824.89 करोड़ रुपये थी।
ये भी देखें: MLA के बोल- मुसलमानों की संस्कृति है बहन-बेटियों को पत्नी के रूप में देखना
इस दौरान कंपनी का खर्च 844.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,310.71 करोड़ रुपये हो गया। नेटवर्क 18 ने शेयर बाजार को बताया कि एक मार्च 2018 के बाद वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और इंडियाकास्ट मीडिया ड्रिस्टिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड उसकी अनुषंगी बन गयी है और टीवी 18 होम शॉपिंग नेटवर्क लिमिटेड एवं एनडब्ल्यू 18 एचएसएन होल्डिंग्स पीआईसी 15 फरवरी 2018 से उसकी अनुषंगी नहीं रह गयी हैं।
अत : आलोच्य तिमाही के परिणाम की तुलना एक साल पहले के तिमाही आंकड़ों से नहीं की जा सकती है।
(भाषा)