सीएए पर निर्मला सीतारमण ने कही ये बात, लगे हाय-हाय के नारे

वित्त मंत्री के मुताबिक, भारत ने साल 2016 से 2018 के बीच अफगानिस्तान के 391 और पाकिस्तान के 1595 मुसलमानों को नागरिकता दी गई। इसमें अदनान सामी और तसलीमा नसरीन जैसे लोग भी शामिल हैं।

Update: 2020-01-19 12:27 GMT

चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने चेन्नई पहुंचीं।

भेदभाव का आरोप लगाना गलत

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि साल 2016 से 2018 के बीच भारत ने करीब दो हज़ार मुसलमानों को नागरिकता दी। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से साफ है कि CAA लाने के बाद हमारे खिलाफ जो भी भेदभाव के आरोप लग रहे हैं, वो सारे गलत हैं।

ये भी पढ़ें—सोने की ‘खान’ है ये मंदिर: दीवार से लेकर गर्भगृह तक गोल्ड ही गोल्ड

वित्त मंत्री के मुताबिक, भारत ने साल 2016 से 2018 के बीच अफगानिस्तान के 391 और पाकिस्तान के 1595 मुसलमानों को नागरिकता दी गई। इसमें अदनान सामी और तसलीमा नसरीन जैसे लोग भी शामिल हैं।

तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता

सीतारमण ने नागरिकता को लेकर कई आंकड़े सामने रखे। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में हज़ारों शरणार्थियों को नागरिकता दी गई, जिसमें पाकिस्तान के 2838, अफगानिस्तान के 914, बांग्लादेश के 172 शरणार्थी शामिल है। इसमें कई मुसलमान भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने 1964 से 2008 के बीच 4 लाख तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता दी।

एयरपोर्ट पर एनपीआर हाय हाय के लगे नारे

खास बात ये रही कि इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने एक व्यक्ति ने ‘एनपीआर हाय हाय’ के नारे लगाए। हालांकि, नारे लगाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें—ममता की सच्चाई: क्यों पहनती हैं चप्पल, क्यों खा रहीं ऐसा खाना

Tags:    

Similar News