शिरडी में मंच पर फिर बेहोश हुए गडकरी, रैली को कर रहे थे संबोधित

दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को शिरडी में एक चुनावी रैली के दौरान तबीयत बिगड़ गई। वह मंच पर ही बेहोश हो गए। रैली में संबोधन के वक्त उन्हें चक्कर आया और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से संभाला।

Update:2019-04-27 19:53 IST

अहमदनगर: दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को शिरडी में एक चुनावी रैली के दौरान तबीयत बिगड़ गई। वह मंच पर ही बेहोश हो गए। रैली में संबोधन के वक्त उन्हें चक्कर आया और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से संभाला। वह यहां शिवसेना के कैंडिडेट सदाशिव लोखंडे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।

यह भी पढ़ें...UP बोर्ड: हाईस्कूल टॉपर गौतम रघुवंशी इंजीनियर बनकर करना चाहते हैं ये बड़ा काम

शिरडी लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं। शिरडी लोक ृसभा सीट पर, विधानसभा सीट के मिजाज के हिसाब से कांग्रेस-एनसीपी का वर्चस्व है। कोपरगांव और नेवासा में बीजेपी, अकोले में एनसीपी, संगमनेर, शिरडी और श्रीरामपुर में कांग्रेस के विधायक हैं।

यह भी पढ़ें...5 साल जेटली-आडवाणी और सुषमा का नरेंद्र मोदी ने किया अपमान: राहुल गांधी

बता दें कि इससे पहले भी कई बार नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है। कुछ समय पहले ही एक रैली के बाद उनकी तबीयत खराब होने की खबर थी। नितिन गडकरी केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री हैं।

Tags:    

Similar News