Delhi News: मोर्टिन जलाकर सोए परिवार के साथ बड़ा हादसा, 7 लोगों की दम घुटने से मौत
Delhi News: परिवार के लोगों ने मच्छर भगाने के लिए मोर्टिन क्वाइल जलाया था। उसके बाद क्वाइल गद्दे पर गिर गई, जिससे आग लग गई और कमरे के अंदर धुआं भर गया। जिसके चलते 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई।
Delhi News: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार रात घर में मोर्टिन जलाकर सोए नौ लोगों में से 4 की दम घुटने व दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं जानकारी मिल रही है कि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने मच्छर भगाने के लिए मोर्टिन क्वाइल जलाया था। उसके बाद क्वाइल गद्दे पर गिर गई, जिससे आग लग गई और कमरे के अंदर धुआं भर गया। जिसके चलते 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
नार्थ-ईस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर इलाके में एक ही परिवार के 6 लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं। उन्होने कहा कि जानकारी मिली है कि ये सभी लोग घर मोर्टिन क्वाइल जलाकर सो रहे थे। कमरे में क्वाइल से आग लग गई जिससे 4 लोगों की दम घुटने वहीं 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में चार पुरुषों के अलावा एक महिला और एक डेढ़ साल की बच्चा शामिल है।
डीसीपी ने बताया कि परिवार के 9 लोग पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर सो रहे थे। जिसमें से 15 साल की लड़की समेत तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उनमें से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि तीसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।