अब घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकेंगे सामान, ऐसे पहुंचाएगी सरकार
नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बीच अब सरकार गांवों में सामन की ऑनलाइन डिलीवरी करने की तैयारी में है। अब सरकर कॉमन सर्विस सेंटर के नेटवर्क के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर तक जरूरी सामाना पहुंचाएगी। अब लॉकडाउन के दौरान फोन या सीएससी से ऐप सामान ऑर्डर किया जा सकेगा।
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन है लोग घरों में कैद है। सामान के लिए जमाखोरी भी हो रही है ऐसे में सरकार ने लोगों के परेशान मुक्त करने के लिए ऑनलाइन सामान देने की मुहिम शुरू की है। मतलब देशभर में लॉकडाउन के बीच अब सरकार गांवों में सामन की ऑनलाइन डिलीवरी करने की तैयारी में है। अब सरकर कॉमन सर्विस सेंटर के नेटवर्क के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर तक जरूरी सामाना पहुंचाएगी। अब लॉकडाउन के दौरान फोन या सीएससी से ऐप सामान ऑर्डर किया जा सकेगा।
यह पढ़ें...लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को घर पहुंचाएगा रोडवेज, कसी कमर
20,000 कॉमन सर्विस सेंटर
सीएससी कुछ घंटों में घर तक ऑर्डर डिलिवरी कर देगा। अब गांव में ई-कॉमर्स के लिए सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर ने अपना ऐप भी लांच कर दिया है। अभी तक 2000 कॉमन सर्विस सेंटर ऐप से जुड़े हैं।मई तक 20,000 कॉमन सर्विस सेंटर जोड़ने का लक्ष्य है।
सिर्फ जरूरत का सामान
कॉमन सर्विस सेंटर सिर्फ जरूरत का सामान ही मुहैया कराएंगे। इसके जरिए सिर्फ दाल आटा चावल सब्जी जैसी चीजें ही मिलेंगी। देश में करीब 3 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं। कॉमन सर्विस सेंटर पर अभी आधार ,पासपोर्ट, राशन कार्ड बनता है ।
लॉकडाउन में ढील के संकेतों के बीच देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33000 के पार पहुंच गई है. इस वक्त कुल 23,651 एक्टिव मरीज हैं तो वहीं 8,324 पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गए हैं।हालांकि 1074 मरीजों ने कोरोना से लड़ते लड़ते दम तोड़ दिया। महराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव अभी सबसे ज्यादा हैं
यह पढ़ें...समाज सेवी संस्थाओं और दानवीरों से पूरी हो रही है जरूरतमंदों की आवश्यकतायें
नई गाइडलाइंस
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में एक्टिव मरीजों में से 0.33 फीसदी वेंटिलेटर पर हैं। 1.5 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 2.34 फीसदी मरीज आइसीयू में हैं है।कोरोना की वर्तमान हालात को देखकर 4 मई से नई गाइडलाइंस लागू होंगी।