NRC: SC ने फाइनल रिपोर्ट की डेडलाइन बढ़ाने से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वोत्तर के राज्य असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर की फाइनल रिपोर्ट की डेडलाइन को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा है, लोकसभा चुनाव को देखते हुए 31 जुलाई तक रिपोर्ट को पूरा हो जाना चाहिए।;
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वोत्तर के राज्य असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर की फाइनल रिपोर्ट की डेडलाइन को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा है, लोकसभा चुनाव को देखते हुए 31 जुलाई तक रिपोर्ट को पूरा हो जाना चाहिए।
ये भी देखें :कॉफी विद करन! पांड्या और राहुल का निलंबन वापस, जांच जारी
कोर्ट ने अधिकारियों से यह निश्चित करने को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनआरसी सत्यापन प्रक्रिया में बाधा न आए।
कोर्ट ने आदेश दिया, एनआरसी से जुड़े सारे अधिकारी इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए प्लान बनाए।
ये भी देखें : कहां से आए 5 करोड़, NIA और ATS की गुजरात में शुरू हुई जांच
कोर्ट ने असम के चीफ सेक्रेटरी, चुनाव आयोग के सचिव और एनआरसी कॉर्डिनेटर को बैठक कर रणनीति बनाने को कहा कि एनआरसी की रिपोर्ट और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।