कोरोना का कहर जारी: आंकड़ा 26 लाख के पार, एक दिन में आए इतने नए केस

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटों  में 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों की मौत  हो गई है।

Update:2020-08-16 10:43 IST
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों की मौत हो गई है।

यह पढ़ें...‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ज्यादा गुदगुदाएगा ये शो, इस फेमस एक्टर ने की एंट्री

अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। कोरोना के 65,002 मामले शुक्रवार को सामने आए थे, जबकि 996 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

 

6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 49 हजार 980 मरीजों की जान जा चुकी है। अब तक 18 लाख 62 हजार 258 लोग रिकवर हो चुके है।

यह पढ़ें...सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बड़ा दावा, कभी नहीं हो सकेगा इस बात का खुलासा

मुंबई में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है। मुंबई शहर में शनिवार को 1,254 मामले सामने आए, जबकि 48 लोगों की मौत हुई।

 

दिल्ली में कोरोना

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत दर्ज हुई, जिन्हें मिलकार दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,188 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 1,36,251 कोविड-19 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 1,276 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या करीब 1.52 लाख हो गई है।

 

यह पढ़ें...कल होगी ज्योतिषीय हलचल: बनेगा ये शुभ योग, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

ओडिशा कर्नाटक और केरल में कोरोना

ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई है। विभाग के मुताबिक 9 और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है।

कर्नाटक में अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई।

केरल में एक दिन में सबसे अधिक 1,608 नए कोविड-19 मरीज सामने आए जिनमें 31 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,885 हो गई है। वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News