भोपाल : घोटाले का खुलासा करने वाली महिला अफसर का तबादला, विपक्ष बिफरा

मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपए के घोटाले को उजागर करने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज का तबादला कर दिया गया।

Update:2017-09-03 17:34 IST
भोपाल : घोटाले का खुलासा करने वाली महिला अफसर का तबादला, विपक्ष बिफरा

भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपए के घोटाले को उजागर करने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज का तबादला कर दिया गया। विपक्षी कांग्रेस ने महिला अधिकारी के तबादले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर एक बार फिर सामने आया है।

भोपाल नगर निगम की वाहन शाखा में 200 करोड़ रुपये का घोटाले को सामने लाने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज को अचानक छुट्टी के दिन हटाना, इस बात का प्रमाण है कि इस घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री बचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें ... शाह के ‘यू-टर्न’ ने बढ़ाई शिवराज की मुसीबत, तो कुछ के लिए मुस्कान की वजह

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया था। लेकिन इसके विपरीत पिछले चार साल में मुख्यमंत्री के जो भी कदम उठे, वे भ्रष्टाचारियों को बचाने, उन्हें अच्छी पोस्टिंग देने और घोटाले उजागर करने वाले अधिकारियों को हटाने के रहे हैं।

सिंह ने आगे कहा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी हों या सतना नगर-निगम के आयुक्त कथूरिया की पोस्टिंग हों, ये दोनों मामले सीएम की कथनी और करनी में अंतर के सबूत हैं।

यह भी पढ़ें ... हद कर दी साहेब! शिवराज की जिद्द में डूबेगी नर्मदा घाटी की सभ्यता-संस्कृति

उन्होंने कहा कि इसी तरह श्योपुर में एडीएम वीरेंद्र कुमार को इसलिए हटाया गया, क्योंकि उन्होंने 321 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए लोगों को उस जमीन से बेदखल कर दिया। सरकार को उनकी यह कार्रवाई इसलिए रास नहीं आई, क्योंकि जिनके कब्जे से सरकारी जमीन वापस ली गई, वे भाजपा के लोग थे।

--आईएएनएस

Similar News