संत कबीर के 622वां प्रकटोत्सव पर जबलपुुर में होगा 'देहदान-रक्तदान'

संत कबीर का 622वां प्रकटोत्सव 17 जून को जबलपुर में मनाया जाएगा। इस मौके पर संत रामपाल के 5 हजार अनुयायी देहदान...;

Update:2019-06-09 10:47 IST

रायपुर: संत कबीर का 622वां प्रकटोत्सव 17 जून को जबलपुर में मनाया जाएगा। इस मौके पर संत रामपाल के 5 हजार अनुयायी देहदान की घोषणा करेंगे। 1 हजार यूनिट रक्तदान भी किया जाना है।

यह भी देखें... PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ बातचीत की

छत्तीसगढ़ से भी अनुयायी जबलपुर के लिए रवाना होंगे। शंभू साहू ने बताया कि प्रकट उत्सव पर विशाल भंडारा सुबह 7 बजे से शाम तक जारी रहेगा। साथ ही 301 जोड़ों का सजातीय व अंतर जातीय विवाह माता पिता की आपसी सहमति से मात्र 16 मिनट 32 सेकंड में कबीर वाणी के आधार पर करवाया जाएगा।

Tags:    

Similar News