Pakistani Seema Haider: सोशल मीडिया पर छा गई सीमा हैदर, खूब शेयर किए जा रहे फोटोज-वीडियो, देखें
Pakistani Seema Haider: इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नेटिजन्स सीमा हैदर और सचिन की खूब फोटोज और वीडियो शेयर कर अपनी राय दे रहे हैं।;
Pakistani Seema Haider: पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इस समय खूब चर्चाओं में हैं। देश की गली-गली से लेकर सोशल मीडिया तक सीमा हैदर और उनकी प्रेम कहानी की बात की जा रही है। हर दिन सीमा को लेकर खुलासे हो रहे हैं। आए दिन सीमा और सचिन के इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। नेटिजन्स सीमा हैदर और सचिन की खूब फोटोज और वीडियो शेयर कर अपनी राय दे रहे हैं।
द इंडियन लीडर्स नाम से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पाकिस्तानी से आई भाभी से मिलने के लिए लाइन लग रही है।
Also Read
पाकिस्तानी भाभी से मिलने के लिए लग रही लाइन #सीमा हैदर #SeemaHaider
सीमा हैदर#AsiaCup2023#ONEPIECE1087
Djokovic
चार बच्चे#JenniferWinget
Khangress
Megumi#Shankar#Thalapathy70#yamunariver#stockmarkets#Dream11#YashasviJaiswal#RohitSharma
Thailandhttps://t.co/d28GDzmD3y pic.twitter.com/GwpWTx2WxO
— The Indian Leaders (@IndianLeaders1) July 12, 2023
हैदर के नए देवर ने कहा कि उसकी भाभी बहुत अच्छी (जहर) है। वह भावी के साथ होली खेलेंगे। उसका कहना है कि अगर देवर नहीं तो भाभी के साथ और कौन आनंद लेगा।
#SeemaHaider's new devar said his bhabhi is excellent (zaher), he intent to play Holi with her. He wants to enjoy as he think if not devar(brother In law) who else will enjoy with bhabhi(sister in law)
He is explaining his culture in the video. pic.twitter.com/nZ3cQguyVJ— Shameela (@shaikhshameela) July 14, 2023
एक ट्वीटर यूजर ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीमा हैदर 30लाख का चुना अपने एक और आशिक़ को लगा चुकी हैं।
एक यूजर ने सीमा हैदर और उसके पति सचिन की बच्चों सहित फोटो शेयर करते हुए लिखा है, पबजी ने दिलाये भारत को 5 पदक, एक स्वर्ण और 4 रजत
बता दें सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक रखती है। सीमा को लोग अब सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं। सिर्फ बीते दो दिनों में यूट्यूब पर 3.5 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर, फेसबुक पर 16 हजार फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं।